इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन चल रहा हैं और अब हर दिन बच्चों के लिए कुछ नया खाने की डिमांड आने वाली है। ऐसे में आज बच्चों की पसंद की चीज लेकर आए हैं और वो हैं सैंडविच जो हर बच्चेे को पसंद आती है। ऐसे में आज बनाएंगे प्याज, खीरा सैंडविच, तो जानते हैं रेसिपी।
सामग्री
1 खीरा बारीक कटा हुआ
1 प्याज बारीक कटा हुआ
1 गाजर बारीक कटी हुई
2 क्यूब चीज
4 ब्रेड के स्लाइस
विधि
आपको चारों ब्रेड्स के कॉर्नर को कट कर लेना है और इसके बाद आप गाजर, खीरा और प्याज को बारीक काट लें अब। आप सब्जियों को ब्रेड पर फैलाए और ऊपर से चीज को स्प्रेड करें। अब आप सैंडविच मेकर में सैंडविच को रखकर ग्रिल कर लें। 5 मिनट में आपके सैंडविच बनकर तैयार हो जाएंगे। इन सैंडविच को आप हरी चटनी या फिर टोमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकते है।
pc- ndtv food