Recipe Tips: आप भी बना सकते है सुबह के नाश्ते में बच्चों के लिए बेसन का पराठा

इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चों के स्कूल की छुट्टी शुरू हो गई होगी तो अब रोज खाने में कोई ना कोई डिमांड आ रही होगी। ऐसे में आप भी उनके लिए कुछ नया करने में लगे रहते होंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेसन का पराठा बनाने की रेसिपी। तो चले जानते है। 

सामग्री
2  कप गेहूं का आटा
1 कप दही
नमक , स्वादानुसार
1 कप भुना हुआ बेसन
1 टी-स्पून अदरक-हरी मिर्च की पेस्ट
बारीक कटा हुआ धनिया

विधि 
आपको पहले एक गहरे बड़े बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पर्याप्त पानी के साथ में नरम आटा गूंथना है। इसके बाद आपको इस ओटे से पराठे बनाने है और पराठे को नॉन-स्टिक तवे पर सेंकना है। जब परांठे तैयार हो जाएं तो आप उन्हें सर्व कर सकते हैं। 

pc- sj