Lifestyle
Recipe Tips: आप भी बच्चों के लिए बना सकते है चटपटे नूडल्स कटलेट
- byShiv sharma
- 24 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको पता हैं की बच्चों को खाने में कुछ चटपटा ज्यादा पसंद आता है। ऐसे में अभी तो बच्चों की छुट्टिया और चल रही है। ऐसे में उनकी हर दिन कोई नई डिमांड होती है। ऐसे में आप भी चाहे तो उनके लिए ’नूडल्स कटलेट’ बना सकते है।
सामग्री
2 से 3 पैकेट नूडल्स
1 से 2 कप गोभी कसी
1 कप चीज
2 प्याज कटा
2 हरीमिर्चें
3 बड़े चम्मच कौर्नफ्लोर
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार
विधि
आपको पहले नूडल्स को उबाल लेना है। इसके बाद इसमें गोभी, चीज, प्याज, नमक हरीमिर्च, डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण रेडी करना है। इसके बाद इसकों बराबर भागों में बांट लें और इसे गोल आकर देकर फिर कौर्नफ्लोर से डस्ट कर गरम तेल में फ्राई करें और सर्व करें।
pc- archanaskitchen-com