Recipe Tips: गर्मियों में बना सकते हैं आप भी स्ट्रॉबेरी बटरमिल्क स्मूथी

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम हैं और इस मौसम में आपको भी अगर बटरमिल्क यानी के छाछ से जुड़ी कुछ बढ़िया सी रेसिपी बता रहे हैं। ऐसे में आज आपके लिए लाए हैं स्ट्रॉबेरी बटरमिल्क स्मूथी जो आपको पसंद आएगी। तो जानते हैं रेसिपी।

सामग्री
छाछ
ताजा स्ट्रॉबेरी
एक केला
शहद

विधि
आपको भी अगर स्ट्रॉबेरी स्मूथी बनानी हैं तो आप एक ब्लेंडर में छाछ, ताजा स्ट्रॉबेरी, केला और शहद लेकर कुछ बर्फ के टुकड़े डाले और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। जब ब्लेंड हो जाए तो  इसे गिलास में डालकर सर्व करें।

pc- www.herzindagi.com