REET 2025: परीक्षा पैटर्न में इस बार देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जान ले आप भी पूरी डिटेल

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर रीट की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इसबार भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और ये परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित होगी। हालांकि बताया गया है कि रीट 2025 में कुछ बदलाव भी किये जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को इसे पहले जान लेना चाहिए।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने इस बारे में बताया कि इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला जाएगा जो राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के तर्ज पर होंगे। इसके साथ ही ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

साथ ही बताया जा रहा हैं कि उम्मीदवारों को इस बार ओएमआर शीट में 5 विकल्प मिलेगे। जो पहले चार हुआ करते थे। यानी इस बार सवाल के लिए उत्तर का विकल्प चार की जगह पांच होगा। इसके अलावा अब पांच विकल्प के साथ निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। यानी गलत उत्तर देने वालों की निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे।

pc- zee news