REET Recruitment Exam 2025: जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी रीट परीक्षा, देखने को मिलेंगे कई बदलाव

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर रीट भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती के आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कि माने तो परीक्षा में नए बदलाव और इसके आयोजन कि तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

रीट परीक्षा में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ-साथ नीट के नवाचारों को शामिल किया जाएगा। शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा कि लेवल 1 और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा।

pc- zoom news