Republic Day Parade: 77 साल में पहली बार रिपब्लिक डे परेड में शामिल होगी इंडियन सिनेमा की झांकी

इंटरनेट डेस्क। रिपब्लिक डे पास में हैं और ये तो आपको पता ही हैं की रिपब्लिक डे के मौके पर परेड होती है। लेकिन 77 साल में जो नहीं हुआ, अब वो होने जा रहा है। इस साल रिपब्लिक डे परेड  में इंडियन सिनेमा इतिहास रचने जा रहा है और यह काम इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के हाथ होने वाला है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिपब्लिक डे परेड में पहली बार इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करेंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब परेड में सिनेमा की झांकी निकलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन सिनेमा का जश्न मनाते हुए फिल्ममेकर एक झांकी निकालेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर काम किया है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि संजय लीला भंसाली 26 जनवरी 2026 को इंडियन सिनेमा की झांकी को रिप्रेजेंट करेंगे। यह इंडियन सिनेमा के लिए किसी ऐतिहासिक सम्मान से कम नहीं है। यह पहली बार होगा, जब फिल्मी दुनिया का इतना बड़ा चेहरा राष्ट्रीय मंच पर इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करे। 

pc- thebetterindia.com