RPSC: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए आयोग ने की ये नई पहल
- byShiv sharma
- 04 May, 2024
इंटरने डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग का नाम वैसे भी खूब चर्चाओं में हैं, लेकिन अब इन चर्चाओं को विराम देने और परीक्षाओं का आयोजन सही से करवाने के लिए आयोग हर दिन कोई ना कोई प्लानिंग करता ही रहता है। ऐसे में अभी दो दिन पूर्व ही आयोग ने परीक्षाओं का कैलंेडर जारी किया था और अब परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कुछ नया सिस्टम लागू करने जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयोग परीक्षाओं में नकल रोकने और डमी अभ्यर्थियों के बैठने की किसी भी सम्भावना को रोकने के लिए परीक्षा से अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना लेने की पहल शुरू की है। अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट व बड़ी फोटो प्रिंट की जाएगी ताकि परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों द्वारा अभ्यर्थी की पहचान की जा सकें। अब परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर अभिजागर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर कर स्वयं के द्वारा लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा।
बता दें की राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। आगामी मई-जून में 27 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई परीक्षा-2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही आयोग ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के संबंध में भी विभिन्न आवश्यक कदम उठाए है। ताकी किसी भी प्रकार की नकल को होने से रोका जा सके।
pc- abp news