RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए जारी की एग्जाम डेट, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार आयोग की तरफ से 6 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम डेट जारी की गई है। जिसके मुताबिक ये परीक्षाएं 19 जनवरी 2025 से 1 जून तक आयोजित की जाएंगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयोग की तरफ से जिन भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है उसमें कृषि अधिकारी, सहायक सहित विभिन्न पद शामिल हैं। कैलेंडर के मुताबिक आयोग सहायक अभियोजन परीक्षा का भी आयोजन करेगा।

जानकारी के अनुसार अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। जबकि अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 01 जून, 2025 को निर्धारित है। वहीं, लाइब्रेरियन ग्रेड सैंकेंड के पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा 23 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी।

pc- rpsc.rajasthan.gov.in