RSMSSB: राजस्थान सीईटी फार्म में बदली करेक्शन की पूरी प्रक्रिया, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरएसएमएसएसबी की और से कहा गया है कि अब अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन परीक्षा के आयोजन के बाद ही कर सकेंगे। 

जानकारी के अनुसार पहले कहा गया था कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन में संशोधन का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान सीईटी ग्रेुजएट लेवल के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 

अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर, तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।

PC- news18 hindi