RTE Admission: सरकार ने बढ़ाई आरटीई एडमिशन की तारीख, जान ले आप भी कब तक कर सकते हैं आवेदन
- byEditor
- 19 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। कई लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में मां बाप अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों या फिर कुछ छोटे प्राइवेट स्कूलों में भेजते है। लेकिन राजस्थान सरकार की और से गरीब बच्चों को अच्छे प्राइवेट में स्कूलों में पढ़ाने के लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम आरटीई है यानी के शिक्षा का अधिकार अधिनियम। इसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलती है।
बता दें की ऐसे में अब राजस्थान में आरटीई में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। निजी स्कूलों में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। ऐसे में जो भी बच्चे इससे चूक गए थे उन्हें अब आगे और मौका मिल सकेगा। अब अभिभावक 29 अप्रेल तक इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो पूर्व में यह तिथि 21 अप्रेल निर्धारित की गई थी। ऐसे में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पूर्व प्राथमिक कक्षाओं एवं कक्षा फस्ट में 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया की तिथि भी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम एक मई को निर्धारित किया जाएगा। इसी दिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जाएगी।
pc- hindustan