RTE: प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन के लिए 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन, 13 मई को खुलेगी लॉटरी
- byShiv sharma
- 02 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में अच्छी प्राइवेट स्कूल में बच्चों को शिक्षा दिलवाना महंगा पड़ता है। ऐसे में हर कोई चाहता भी हैं कि उनके बच्चे अच्छी स्कूलों में पढ़े। ऐसे में राजस्थान में एक योजना चलाई जाती हैं और वो हैं आरटीई। इसके तहत गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलती है। ऐसे में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई हैं
बता दें की पहले शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलने वाली थी। पर सरकार ने अचानक ही प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई कर दी है। अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बताया कि अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। ये लॉटरी पहले 1 मई को निकाली जाने वाली थी जो अब 13 मई को निकाली जाएगी। बता दें आरटीई में आवेदन की आयु गणना की आधार तिथि 31 जुलाई, 2024 की गई थी, जबकि गत सत्र में आयु निर्धारण की तिथि 31 मार्च, 2023 थी, जिसके परिणामस्वरूप 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य जन्म लेने वाले बालक-बालिकाएं आवेदन से वंचित हो रहे थे। आरटीई में आवेदन से प्रभावित बालक-बालिकाएं को अवसर प्रदान करने के लिए अब राज्य सरकार ने आयु गणना की आधार तिथि में संशोधन कर 1 अप्रैल, 2024 तय की है।
pc- patrika news