Russia-Ukraine war: ट्रंप ने कहा मैं निराश हूं, जेलेंस्की ने शांति प्रस्ताव पढ़ा तक नहीं
- byShiv
- 08 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता करवाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन अब उनका एक बयान सामने आया हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर निराश हैं और उन्होंने संकेत दिए कि वे इस शांति वार्ता से पीछे हट सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि वे थोड़े निराश हैं। क्योंकि जेलेंस्की ने अभी तक शांति प्रस्ताव को पढ़ा भी नहीं हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब अमेरिका और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच अमेरिका में हुई वार्ता बेनतीजा रही है।
जानकारी के अनुसार वॉशिंगटन डीसी में केनेडी सेंटर के रेड कार्पेट पर मीडिया ने ट्रंप से यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर सवाल किया। इस पर ट्रंप ने कहा, मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक शांति प्रस्ताव पढ़ा भी नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा है कि उनके पिता यूक्रेन शांति वार्ता से पीछे हट सकते हैं।
pc- prio.org






