Sachin Pilot: बिहार चुनावों को लेकर पायलट का बड़ा बयान, कहा-बिहार में बदलाव की आहट, हम मजबूती के साथ....
- byShiv
- 25 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में अभी सभी राजानीतिक पार्टियों का ध्यान वहीं केंद्रीत हैं, सभी नेता चुनाव प्रचार में जुट चुके है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने दावा किया कि बिहार में बदलाव की आहट है, साथ ही उन्होंने जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि राज्य में बदलाव की आहट है और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बहुत सफल रही और उसे बिहार से अपार जनसमर्थन मिला, उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बिहार के मुद्दों पर चर्चा हुई।
pc- BBC