Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद सलमान ने टाली सिकंदर की शूटिंग
- byShiv
- 22 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। मुंबई में सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकिया मिल रही है। ऐसे में उनका काम प्रभावित होता नजर आ रहा है। हाल ही में अपना टीवी शो बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे सलमान, वीकेंड का वार में इन धमकियों से कुछ परेशान नजर आ रहे थे।
अब खबर आ रही है कि सलमान के काम पर भी बिश्नोई गैंग की धमकियों का असर पड़ रहा है और अब उनकी अगली फिल्म का शूट टाला जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तोएक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि बिश्नोई गैंग की धमकियों के चलते सलमान अब अपने वर्क कमिटमेंट भी लिमिटेड कर रहे हैं।
सलमान से जुड़े इस सूत्र ने आगे कहा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, सिकंदर में बहुत सारा कोरियोग्राफ किया हुआ एक्शन होना है जिसके लिए डायरेक्टर मुरुगदास को सलमान का पूरा अटेंशन चाहिए, लेकिन फिलहाल ये मुश्किल नजर आ रहा है।
pc- aaj tak