Job and Education
Sarkari Naukri 2024: 10वीं-12वीं पास के लिए निकली हैं भर्ती, जान ले आवेदन की लास्ट डेट
- byEditor
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपका सपना भी इंडियन मर्चेंट नेवी में जाकर नौकरी करने का हैं तो इंडियन नेवी ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके तहत 4000 पदों पर भर्ती होगी। चाहे तो आप भी आवेदन कर सकते है।
भर्ती का विवरण
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2024 हैं
योग्यता-10वीं और 12वीं पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष
कुल पदों की संख्या - 4000 पद
पदों के नाम और संख्या
डेक रेटिंग- 721 पद
इंजन रेटिंग- 236 पद
सीमेन- 1432 पद
इलेक्ट्रीशियन- 408 पद
वेल्डर/हेल्पर- 78 पद
मेस ब्वॉय- 922 पद
कुक- 203 पद
सलेक्शन-उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से होगा
सैलरी - पदों के अनुसार होगी
कैसे करें आवेदन- औॅनलाइन कर सकते हैं
pc- www.herzindagi.com