SAvsWI: कागिसो रबाडा ने तोड़ा जैक कैलिस का रिक़ॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच में पहले टेस्ट मैच में कागिसो रबाडा ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस के रिक़ॉर्ड को तोड़ दिया है। टेस्ट में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में कागिसो रबाडा अब छठे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि जैक कैलिस ने टेस्ट में 291 विकेट लिए थे। वहीं, अब रबाडा, कैलिस से आगे निकल गए हैं।

रबाडा ने अबतक 294 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। कागिसो रबाडा ने मैच में गुडाकेश मोती को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया, तो उन्होंने टेस्ट करियर में 293 टेस्ट विकेट हासिल किए और इसी साथ जैक्स कैलिस के 292 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में साउथ अफ्रीका के छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।

रबाडा ने यह उपलब्धि सिर्फ अपने 63वें टेस्ट में हासिल की है।  क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले जैक्स कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए। कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान पांच बार पांच विकेट भी लिए थे।

PC- espncricinfo.com