SDM slapping case: नरेश मीणा के खिलाफ अब जाट समाज ने कर दी सरकार से ये मांग, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
- byShiv sharma
- 16 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा के थप्पड़ कांड का मामला गर्माता ही जा रहा है। इस मामले के बाद जहां नरेश मीणा के समर्थन में कुछ लोग उतरे हैं तो वहीं कुछ लोग नरेश मीणा का खुलकर विरोध भी कर रहे हैं। हालांकि हिंसा के बाद मामला ज्यादा गर्मा चुका है। जिसमें काफी लोगों को नुकसान हुआ है वहीं अब इस मामले में जाट समाज की ओर से नरेश मीणा का विरोध किया जा रहा है। समाज की और से एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना पर आक्रोश जाहिर किया है।
कर दी ये मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद जाट समाज में आक्रोश है। शुक्रवार को झुंझुनू में जाट समाज के विभिन्न संगठनों ने बैठक करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही कहा कि नरेश मीणा पर आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाए। जाट समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के लोग अगर विधानसभा या लोकसभा में चुनकर जाएंगे तो सदन की गरिमा को ठेस पहुंचेगी।
जाट समाज ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं जो खबरें चल रही हैं उनके अनुसार जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि हमने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार जल्द मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो जाट समाज के विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग करेंगे। बता दें कि नरेश मीणा को 15 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया वहीं से कोर्ट ने नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
pc- zee news