Shankaracharya:अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर डिप्टी सीएम मोर्या का आया बड़ा बयान, कहा मैं तो शंकराचार्य जी के...

इंटरनेट डेस्क। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर चल रहा विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शंकराचार्य और यूपी सरकार आमने-सामने नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से शंकराचार्य प्रयागराज में ही हैं और उन्होंने गंगा में स्नान नहीं किया है। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर बयान दिया है। 

क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य विवाद को लेकर कहा, जब मुझसे बात करने के लिए कहा जाएगा, तो मैं बात करूंगा। अभी तो में प्रार्थना ही कर सकता हूं, उन्होंने आगे कहा, मैं शंकराचार्य जी के चरणों में शीश झुका सकता हूं और उनसे अपील करता हूं कि जो भी विवाद है, उसे खत्म करें। इसी के साथ वह जल्द से जल्द स्नान करके एक अनुकूल संदेश देने की कृपा करें। 

दूसरी बार कही ये बात
खबरों की माने तो ये दूसरा मौका है, जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर नरम रवैया रखा है। इससे पहले भी उन्होंने इस पूरे विवाद को लेकर कहा था, पूज्य शंकराचार्य जी अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं खत्म करें।  आपको बता दें कि ये पूरा विवाद प्रयागराज माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर शुरू हुआ था। यहां ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन आमने सामने आ गए। मेला प्रशासन ने उन्हें पालकी पर सवार होकर स्नान के लिए जाने से रोक दिया था। इसके बाद शंकराचार्य समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई थी। इसके बाद से ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर हैं।

pc- aaj tak, india today,freepressjournal.in