इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज रोजगार मेले में सरकारी नौकरियों के 61,000 नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन देश के 61 हजार से अधिक नौजवान जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने वीसी के माध्यम से कहा कि साल 2026 का आरंभ आपके जीवन में नई खुशियों का आरंभ कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज के इस आयोजन में आठ हजार से अधिक बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले हैं। गत 11 वर्षों में देश के वर्कफोर्स में, वीमेन पार्टिसीपेशन में करीब करीब दोगुना इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार, अनेक देशों से ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रही है। ये भारत के युवाओं के लिए अनेकों नए अवसर लेकर आ रहे हैं।
pc- dd news






