Solar Eclipse: लगने जा रहा सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, दिन में हो जाएगी 6 मिनट के लिए रात, 100 सालों में होगा...

इंटरनेट डेस्क। दुनिया एक सबसे अनोखी खगोलीय घटना होने जा रही है। जो अगले वर्ष होगी।  दिन की रोशनी कुछ देर के लिए गायब हो जाएगी और रात जैसा अंधेरा छा जाएगा। इस दौरान तापमान भी काफी हद तक गिर जाएगा। दुनिया इस दुर्लभ खगोलीय नजारे को अगले साल 2 अगस्त को देख सकेंगे। इस तारीख को लोग एक सदी से भी ज्यादा समय में सबसे लंबे पूर्ण सूर्य ग्रहण का अनुभव करेंगे। इस दौरान 6 मिनट और 23 सेकंड तक पूरा अंधेरा रहेगा। 

सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा?
सदी के सबसे लंबे इस पूर्ण सूर्य ग्रहण का दिन सोमवार और तारीख 2 अगस्त, 2027 होगा। इस घटना को खास बनाने वाली बात सिर्फ इसकी लंबी अवधि नहीं है बल्कि वह बड़ा भौगोलिक क्षेत्र भी है, जहां से यह दिखाई देगा। एक्लिप्स एटलस की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रहण अपनी अधिकतम पूर्णता 6 मिनट और 23 सेकंड तक पहुंचेगा। इससे यह 100 सालों में पृथ्वी पर दिखाई देने वाला सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बन जाएगा।

कहा दिखेगा
इस ग्रहण का रास्ता उत्तरी अटलांटिक महासागर के ऊपर, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका के बीच में शुरू होगा। इसका पहला लैंडफॉल दक्षिणी मोरक्को मे टैंजियर के पास होगा, जहां अंधेरा पाच मिनट तक रहेगा। इसके बाद दक्षिणी स्पेन और जिब्राल्टर, अल्जीरिया, लीबिया और मिस्र सूडान और सोमालिया के कुछ हिस्से में ये दिखेगा। इस ग्रहण के सबसे बड़े ग्रहण का पॉइंट मिस्र में लक्सर के प्राचीन स्मारकों के पास होगा। यहां देखने वालों को पूरे 6 मिनट और 23 सेकंड तक पूरा ग्रहण देखने को मिलेगा। 

pc- trackography.org