Sukanya Samriddhi Yojana: जान ले आप भी अपनी बेटी के लिए इस योजना के बारे में, क्या हैं इसके नियम

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की केंद्र सरकार बेटियों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती है और उनके भविष्य को संवारने का काम करती है। ऐसे में आपके भी अगर बेटियां हैं तो आप भी उनके लिए कुछ ना कुछ करने में लगे रहते होंगे। ऐसे में एक योजना का नाम हैं सुकन्या समृद्धि योजना, इसके लिए बालिका के माता-पिता अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं बेटियों के 21 साल की उम्र में इस अकाउंट से पैसे निकलवा सकते है। यह एक बचत योजना है, जिसके तहत 8.2 का ब्याज दर मिल रहा है। इसमें आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा करवा सकते हैं।

क्या हैं नियम
बता दें कि इस योजना में एक परिवार की सिर्फ दो लड़कियों का ही सुकन्या खाता खुलवा सकता है। उसमें एक लड़की का एक ही अकाउंट खुल सकता है। योजना के तहत जमा राशि का 50 फीसदी हिस्सा आप 18 साल की उम्र के बाद निकाल सकते हैं। बाकी का हिस्सा बेटी की पढ़ाई और आगे की चीजों के लिए सेव रहता है।

pc- abp news