Syria: सीरीया में बिगड़े हालात, बशर अल असद के पिता की कब्र खोद किया आग के हवाले

इंटरनेट डेस्क। सीरिया में हालात बेकाबू है, यहां वही स्थिति हो रही हैं जो हाल ही में बांग्लादेश में हुई थी। यहां राष्ट्रपति बशर अस असद और उनके परिवार को रूस में शरण लेनी पड़ी है। वहीं सीरिया में हाहाकार मचा हुआ है। विद्रोहियों ने बशर अल असद के पिता हाफिज अल-असद के पिता की कब्र को खोद डाली है। उनके मकबरे को आग के हवाले कर दिया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह घटना सीरिया के कारदाहा की है, जो देश का उत्तर पश्चिम इलाका है। सीरिया से 54 साल के असद और उनके परिवार के शासन को उखाड़ फेंकने के बाद इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम ने देश पर कब्जा कर लिया है। 

वहीं असद के समर्थकों के खिलाफ भी हिंसा का दौर जारी है। फिलहाल बांग्लादेश की तर्ज पर ही सीरिया में भी अंतरिम सरकार का गठन हुआ है और इस्लामिक संगठन ने कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति की है। 

pc- BBC