T20 Tri Series: नजदीकी मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को हराया

खेल डेस्क। इब्राहिम जादरान (48) और रहमानुल्लाह गुरबाज (40) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के दम पर अफगानिस्तान ने यूएई को टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में चार रन से शिकस्त दी। मैच में अफगानिस्तान 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 170 रन बनाए थे।

 जवाब में  यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की ओर से अलिशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।अलिशान ने  23 गेंदों पर 27 रन बनाए। 

कप्तान कप्तान मुहम्मद वसीम ने 29 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान को गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी। हालांकि बाद में दोनाें इसी स्कारे पर आउट हुए।  करीम जनत 14 गेंदों पर 28 रन  का योगदान दिया।

PC: espncricinfo