T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड हराकर रच दिया ये इतिहास
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप मेें इस बार बड़ा उल्ट फेर देखने को मिल रहा हैं। छोटी टीमें बड़ी टीमों को मात दे रही है। ऐसे में अफगानस्तिान ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को मसलकर रख दिया और जीत भी बड़ी हासिल की है। जी हां इस मैच में अफगानस्तिान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानस्तिान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया।
बता दें की न्यूजीलैंड पर अफगानस्तिान की टी20 क्रिकेट इतहिास में यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है। दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है।
बता दें की इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानस्तिान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही आलआउट हो गई।
pc- espncricinfo.com