T20 World Cup 2024: 17 साल बाद निकोलस पूरन ने दोहराया युवी का कारनामा, बना डाले एक ही ओवर में 36 रन
- byShiv sharma
- 18 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया इस मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को एक बड़े स्कोर से हरा दिया, साथ ही इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के बैटर निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चला।
उन्होंने मैच में 98 रन की पारी खेली और एक औवर में 36 रन भी बना डाले। ऐसे में टी20 विश्व कप में 17 साल पुराना कारनामा भी उन्होंने दोहराया और युवराज सिंह और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अफगान टीम की तरफ से पारी का तीसरा ओवर अजमतुल्ला उमरजई डालने आए। इस ओवर में निकोलस पूरन ने अपना पुराना अवतार दिखाया और चौको और छक्कों की मदद से 36 रन बना डाले, इस ओवर में वाइड, बॉल और नो बाल भी हुई।
ऐसे में निकोलस पूरन ने 6 गेंदों में 36 रन बटोरने के साथ ही रोहित शर्मा और युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप में 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर एक ओवर में 36 रन बटोरे थे। ऐसा कारनामा करने वाले युवी पहले बैटर रहे थे।
pc- www.espncricinfo.com