T20 World Cup 2024: मैदान में उतरते ही युगांडा का ये खिलाड़ी तोड़ देगा क्रिस गेल और ब्रैड हॉग का ये रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने में महज एक दिन का समय हैं और देश दुनिया की नजरे अब आईपीएल के बाद इस विश्वकप पर टिकी हैै। इस विश्वकप में कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई रिकॉर्ड टूटेंगे। ऐसे में युगांडा टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी हैं जो मैदान में उतरते ही रिकॉर्ड बना देंगा। जी हा और उसका नाम हैं फ्रैंक नसुबुगा।
जी हां नसुबुगा टी20 विश्व कप 2024 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे। इसके पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हॉन्ग-कॉन्ग के रयान कैंपबेल हैं, जिन्होंने 2016 विश्व कप में 44 साल और 98 दिन की उम्र में अपना आखिरी टी20 विश्व कप मैच खेला था। इसके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग हैं, जो 43 साल और 34 दिन की उम्र में 2014 टी20 विश्व कप में खेले थे।
ऐसे में अगस्त 2024 में 44 साल के होने जा रहे ऑफ स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। दरअसल, फ्रैंक नसुबुगा के पास टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आने का मौका है। फ्रैंक नसुबुगा ऐसा करते ही क्रिस गेल, ब्रैड हॉग जैसे दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ देंगे। इस लिस्ट में 42 साल और 36 दिन की उम्र के साथ तीसरे स्थान पर क्रिस गेल, 42 साल 17 दिन की उम्र के साथ चौथे स्थान पर हॉन्ग-कॉन्ग के नजीब अमर है।
pc- ndtv.in