इंटरनेट डेस्क। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और अमेरिका की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में बाबर आजम ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर आजम टी20आई क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार बाबर आजम ने इस मैच में 16 रन बनाते ही अपने टी20 करियर में 4039 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली के नाम टी20आई क्रिकेट में 4038 रन दर्ज हैं। लेकिन बाबर आजम अब उनसे आगे निकल गए हैं।
बाबर आजम इस मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। लेकिन उन्होंने शुरुआती 6 ओवर के पावरप्ले के दौरान 14 गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बनाए। बता दें टी 20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में किसी भी ओपनर की ओर से बनाया गया ये सबसे छोटा स्कोर है।
PC- www.espncricinfo.com