T20 World Cup 2024: गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तोड़ा आर अश्विन का ये पुराना रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

उन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पिनर आर अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिए थे। 

अब टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप और अश्विन के बाद बेस्ट बॉलिंग में पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन खर्च किए और चार विकेट निकाले थे।

pc-espncricinfo.com