T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, कहा-भारत का टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनना तय!
- byShiv sharma
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब दो दिन का समय हैं और भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से करेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी। लेकिन इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने भारत के जीत का दावा किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क का कहना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रोकना आसान नहीं होगा। भारत टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेगा। लिहाजा, इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीमों में भारत फेवरेट है।
माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी दमदार है। इन टीम को रोक पाना आसान नहीं होगा। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 में हुआ था। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीता था। लेकिन उसके बाद से अब तक जीत नहीं मिली है।
pc- india today