T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने हासिल की ये उपलब्धि, धोनी को छोड़ दिया इस मामले में पीछे
- byShiv sharma
- 13 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का टिकट फाइनल कर लिया है। इस मैच को जीताने वाले रियल हीरो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ ही अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अमेरिका को सात विकेट से मात दी।
वैसे इस मैच में ऋषभ पंत का बल्ला कुछ खास नहीं चल सका। लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए पंत रन तो नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने फील्डिंग करते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया। दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने कमाल की फील्डिंग की।
उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में कुल अभी तक 7 कैच लपके है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में दो कैच पकड़े और इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान का 14 साल पुराना विश्व कप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी20 विश्व कप के किसी संस्करण में कुल 7 कैच लपकने वाले ऋषभ पंत पहले भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले साल 2010 के टी20 विश्व कप में धोनी ने 6 कैच लिए थे।
pc- www.espncricinfo.com