T20 World Cup 2024: विश्वकप के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, वानिंदु हसरंगा के हाथों में होगी कमान

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्वकप की शुरूआत 1 जून से होने जा रही हैं और उसके पहले कई देश टीमों का ऐलान कर चुके है। लेकिन श्रीलंका ने अब जाकर टीम का ऐलान किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीलंका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं।

बता दें की इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाले है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी इस बार अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा करेंगे। श्रीलंकाई टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए सफल रहे। 

श्रीलंका की टी20 विश्व के लिए 15 सदस्यीय टीम
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चौरिथ असलांका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका
रिजर्व खिलाड़ी- असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे

pc- jagran