T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये दिग्गज, जान ले आप भी उसके बारे में
- byShiv sharma
- 29 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत में अब गिनती के दिन बचे हैं और इसके लिए टीमों का न्यूयॉर्क पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम भी यहां पहुंच चुकी हैं जो बांग्लादेश के साथ अपना वार्मअप मैच खेलेगी। हालांकि अभी एक दो खिलाड़ियों का और पहुंचना बाकी है।
ऐसे में पहले बैच में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पहुंचे थे और उनके बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल भी न्यूयॉर्क पहुंच चुके है। इसके साथ ही अब टीम के उपकप्तान भी न्यूयॉर्क में टीम के साथ जुड़ चुके है।
बता दें की टीम इंडिया को 1 जून को अपना वॉर्म-अप मैच खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या टीम के साथ जुड़ गए हैं। हार्दिक पांड्या टीम के साथ न्यूयॉर्क नहीं गए थे। लेकिन वह अब स्क्वॉड में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करके फैंस को टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है।
pc- www.gnttv.com