T20 World Cup 2024: विश्वकप से बाहर हो सकता हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया हैं, लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका हैं और टीम यहा पहुंच भी चुकी है। ऐसे में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तोड़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी की है।

उन्होंने दिसंबर 2020 में संन्यास लिया था। लेकिन अब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का सपना भी अधूरा ही लग रहा है। इसका कारण वीजा का मामला है, दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर पहुंची है और इस दौरे के लिए आमिर को आयरलैंड का वीजा नहीं मिला है। वैसे इस खिलाड़ी को आयरलैंड सीरीज के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के दोषी होने और जेल जाने के कारण ही आमिर को वीजा मिलने में दिक्कत आई है।

लेकिन दूसरी ओर सबसे बड़ी टेंशन यह बनी हुई है कि यदि आमिर को आयरलैंड दौरे के लिए वीजा नहीं मिलता है, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना पड़ सकता है। यह टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

pc- ndtv sports