T20 World Cup: ऋषभ पंत की T-20 वर्ल्ड कप में वापसी पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, जान ले क्या कहा...
- byEditor
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन चल रहा हैं और इस सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे में हैं जो वापस अपनी फार्म में नजर आ रहे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में एक खिलाड़ी और ऐसा हैं जो एक लंबे ब्रेक के बाद वापस आया हैं और आते ही शानदार प्रदर्शन भी कर रहा हैं और वो कोई और नहीं ऋषभ पंत है। बता दें की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से 15 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं।
वह आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रहे है। अब आईपीएल के 17वें सीजन के तुरंत बाद जून में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाना है। बता दें की इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। पंत इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार भी हैं।
ऐसे में पंत इस टूर्नामेंट के लिए टीम में चुने जाएंगे या नहीं इसे लेकर दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद है? इस पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पंत कुछ मैच और खेलें जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ढलने का और मौका मिलेगा। गांगुली ने कहा, पंत पूरी तरह फिट हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह विकेट के पीछे और बल्लेबाजी में अपनी भूमिका सही तरह से निभा रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ता पंत को लेना चाहते हैं तो मैं अगले कुछ सप्ताह में उनके बारे में बोल सकूंगा।
PC- www.cricketcountry.com