Team India: नए हेड कोच के लिए BCCI ने मांगे आवेदन, द्रविड के लिए खुला हैं अभी भी रास्ता
- byShiv sharma
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने में अब मात्र गिनती के दिन बचे हैं और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर मेंस टीम के हेड कोच पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऐसे में लगता हैं की विश्वकप से पहले टीम को नया हेड कोच मिल सकता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून तक का ही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 है, जो अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। लेकिन ये भी हो सकता हैं की टीम को उसके पहले ही कोच मिल जाए। द्रविड नवंबर 2021 से भारत के हेड कोच हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने द्रविड़ के लिए दरवाजा खुला रखा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। नए कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा, जो वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद समाप्त होगा। नया कोच एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक जिम्मेदारी संभालेगा।
pc- m.sports.punjabkesari.in