Team India: हेड कोच के पद के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर, लग सकती हैं जल्द मुहर

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन मांग चुका हैं, जिसके लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 27 मई है। इसके लिए अभी आवेदन आना शुरू हुए हैं या नहीं पूरा पुख्ता नहीं हुआ हैं, लेकिन कई नामों की चर्चा जोरो पर है। वैसे बोर्ड के लिए हेड कोच का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

हालांकि खबरें हैं की बीसीसीआई ने संभावितों की एक सूची तैयार की है, जिसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। भले ही आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है, लेकिन बोर्ड ने अपने विकल्प खुले रखे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने ने इस पद के लिए दिलचस्पी जगाई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बोर्ड की ऑपरेशन टीम सभी संभावित दावेदारों से बात करने की कोशिश कर रही है। लेकिन गंभीर इसमें सबसे आगे बताए जा रहे है।

pc- one india hindi