Team India: भारतीय टीम को मिला नया बैटिंग कोच, गंभीर की मांग पर लिया गया फैसला

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री हो चुकी है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज से पहले बैटिंग कोच नियुक्त किया है। बोर्ड ने इंडिया ए टीम के हेड कोच सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाने फैसला लिया है।

सितांशु इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ेंगे। कहा जा रहा है कि गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान बैटिंग कोच की मांग की थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने कोटक को बैटिंग कोच बनाने का फैसला किया।

सितांशु कोटक लंबे समय से इंडिया ए टीम और नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘रिव्यू मीटिंग के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच की मांग की थी, तभी से इसपर चर्चा चल रही थी और अब सितांशु कोटक को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाएगा।

pc- abp news