Team India: टी20 के लिए भारतीय टीम को मिला नया कप्तान, श्रीलंका का दौरा करेगी टीम

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले बहुत सी चीजों में बदलाव हो चुका है। टीम को नया कप्तान, नया कोच और साथ ही कुछ टीम में बदलाव भी हुए है। टीम के तीन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम में बदलाव भी हुआ है। बता दें की टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने इस्तीफा दे दिया था। 

टी20 टीम को मिला नया कप्तान
बता दें की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। साथ ही वनडे सीरीज भी खेली हैं। सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज का आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। जहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वही कोच भी बदले जा चुके है। टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया कोच मिल गया है। पहले माना जा रहा था की हार्दिक पांड्या को टीम को कप्तान बनाया जा सकता हैं, लेकिन उनके हाथ से ये बाजी निकल गई है। 
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

pc- ndtv sports,timesnow,insidesport.in