Team India: टी20 विश्वकप विजेता टीम 4 दिन बाद पहुंची दिल्ली, पीएम के साथ होगी मुलाकात
- byEditor
- 04 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आखिरकार भारतीय टीम इंडिया पहुंच गई है। बता दें की पिछले चार दिनों से टीम बारबाडोस में फंसी थी और उसका कारण तूफान को बताया जा रहा था। वहां चक्रवाती तूफान आ रहा हैं और उसके कारण वहा सबकुछ रूका हुआ सा था। अब 4 दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया भारत लौट चुकी है। सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम का काफिला होटल पहुंचा।
पीएम मोदी से होगी मुलाकात
मीडिया रिपाटर्स की माने तो होटल में भारतीय टीम आराम कर रही है। टीम करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचेगी। मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी। देश में टीम के ग्रैंड वेलकम की तैयारी है। यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा। मुंबई में शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा।
2007 में भी हुआ था ऐसा ही सम्मान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था। बता दें की अभी टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में 4 दिन से फंसी थी। बीसीसीआई ने टीम को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था। वहीं टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने के साथ ही खिलाड़ियों के परिजन भी वहां पहुंच चुके हैं और उनसे मुलाकात की है।
pc- danik bhaskar, espncricinfo.com