Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान क्रेश, जाने कौन हैं जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन, पत्नी भी सेवाएं दे रही एयरफोर्स में

इंटरनेट डेस्क। दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में वीर सपूत नमन स्याल की जान चली गई। शुक्रवार को आयोजित उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुआ। मीडिया रिपोर्टस की माने तो वायु सेना ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2.10 बजे तेजस एम के-1 प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टकराया गया जमीन से 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विमान उड़ान भरने के बाद जमीन से टकराया गया और जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया। बता दें कि हादसे का शिकार बने पायलट विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र से संबंध रखते थे। नमन स्याल 37 वर्ष के थे। उनकी पत्नी भी वायुसेना में हैं। 

क्या कह रहा परिवार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शहीद नमन स्याल के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि नमन भारतीय वायुसेना में गत 16 साल से अपने सेवाएं दे रहे थे। मौजूदा समय में वह कोयंबटूर में सेवारत थे। उन्होंने बताया कि नमन की पत्नी भी भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं और बतौर ग्राउंड ऑफिसर सेवाएं दे रही हैं। पिता ने बताया कि बलिदानी नमन गत 6 दिन से दुबई में एयर शो में भाग ले रहे थे और शुक्रवार को शो का अंतिम दिन था।

pc- india tv news,amar ujala,shafaqna.com, amar ujala