Travel Tips: दिवाली के इस सीजन में आ जाए आप जयपुर, खूबसूरती देखकर ही रह जाएंगे दंग
- byShiv sharma
- 25 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप चाहे कितने ही बड़े देश और विदेश की यात्रा कर चुके है कई शहरों को देख चुके है, लेकिन जयपुर घूमने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में अभी दिवाली का त्योहार है तो फिर आपको मजा तो दोगुना आने ही वाला है। ऐसे में आप अभी इस मौसमम में घूमने के लिए यहां आ सकते है।
कहा घूम सकते है
आप जयपुर घूमने आ रहे है तो यहां नाहर गढ़, जयगढ़, हवामहल, जलमहल, गोविंददेव जी, मोती डूंगरी, बिड़ला मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते है। इसके साथ ही आप यहां कपड़ों से लेकर रत्नों की खरीदारी कर सकते है।
कहा से कर सकते है खरीदारी
आप जयपुर में आ रहे है तो आप जौहरी बाजार से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों से लेकर हर तरह की ज्वेलरी खरीद सकते है। ये बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए फेमस है। इसके साथ ही आप इसके पास ही स्थित बापू बाजार भी जा सकते है।
pc- beautifuljaipur-com