Travel Tips: सर्दियों में घूमने के लिए आ जाएं आप भी राजस्थान, हो जाएंगे घूमकर खुश
- byShiv
- 23 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। आपको भी घूमने में मजा आता हैं और आपको भी घूमने जाने का मन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। जी हां सर्दियों के इस मौसम में आज हम आपको बता रहे हैं की आप घूमने के लिए कहा जा सकता हैं और पूरा मजा ले सकते है।
रणथंभौर
अगर आपको एडवेंचर पसंद है और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो रणथंभौर नेशनल पार्क जा सकते हैं। यहां की वाइल्डलाइफ सफारी सर्दियों में और भी रोमांचक हो जाती है। खुली जीप में जंगल घूमते हुए बाघ, तेंदुए, हिरण को देखना शानदार होने वाला हैै।
माउंट आबू
अगर आप हिल स्टेशन जैसी जगह की तलाश में हैं, तो माउंट आबू आपके लिए परफेक्ट है। राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन होने के कारण यह ठंड के मौसम में बेहद खास महसूस होता है। यहां की नक्की झील में बोटिंग करें, दिलवाड़ा जैन मंदिर की सुंदर नक्काशी देखें और सनसेट प्वाइंट से डूबते सूरज का नजारा लें।
pc- taxibazaar.in






