Travel
                                                                                
                                            
                                                
                                            
                                        
                                    
                                    Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का हर किसी का करता हैं मन, चले जाए आप भी एक बार
- byShiv
- 15 Oct, 2024
 
                                    इंटरनेट डेस्क। आप अगर घूमने जा रहे है और आपके पास इस महीने में समय है तो फिर आप अक्टूबर में ही घूमने जा सकते है। ऐसा इसलिए की अभी दीपावली की छुट्टियां भी आ जाएगी और आपको घूमने का मौका भी मिल जाएगा। ऐसे में आप घूमने के लिए जा सकते है इन जगहों पर।
ओरछा
आप इस बार दीपावली की छुट्टियों में मध्य प्रदेश में स्थित ओरछा जा सकते है।  राजा-महाराजाओं की कहानी के लिए मशहूर है ये जगह बड़ी ही खूबसूरत है। बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा शहर अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए फेमस है।
सिक्किम
इसके अलावा आप सिक्किम भी जा सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल में बसती है। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का स्वाद चखने के लिए आप सिक्किम आ सकते है।
pc- gnttv.com
 






