Travel Tips: गर्मी के मौसम में इन कारणों से हमेशा याद रहेगा लेह लद्दाख का हनीमून टूर
- byShiv sharma
- 05 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर में स्थित लेह लद्दाख एक बहुत ही शानदार जगह है। इस मौसम में लाइफ पार्टनर के साथ ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, ठंडे रेगिस्तान का दीदार करना आपके लिए यादगार पल साबित होगा।
गर्मी के मौसम में यहां पर हजारों मैरिड कपल्स हनीमून के लिए आते हैं। पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है। जम्मू कश्मीर में स्थित लेह लद्दाख में आपको त्सो मोरीरी झील, त्सो कर झील, पैंगोंग झील, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब, फुगताल मठ आदि पर्यटक स्थलों पर लाइफ पार्टनर के साथ यादगर पल बिताने का मौका मिलेगा।
लेह लद्दाख में ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग का भी पार्टनर के साथ मजा ले सकते हैं। आपको आज ही अपने हनीमून टूर को यादगार बनाने के लिए जम्मू कश्मीर में स्थित लेह लद्दाख में घूमने का प्लान बना लेना चाहिए।
PC: holidayrider