Travel Tips: आप भी लेना चाहते हैं मथुरा-वृंदावन जैसी होली का आनंद तो पहुंच जाए 19 मार्च को राजस्थान में यहां पर
- byEditor
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। होली देशभर में मनाया जाने वाला बड़ा त्योहार हैं और यह ऐसा त्योहार हैं जो मथुरा-वृंदावन में 15 दिन पहले शुरू हो जाता हैं। रंग-गुलाल के अलावा यहां फूलों से भी होली खेली जाती है और लट्ठमार होली भी। ऐसे में आप भी अगर मथुरा-वृंदावन जैसी होली खेलना और देखना चाहते हैं तो अबकी बार राजस्थान में भी ऐसी ही होली मनने जा रही है।
जी हां 19 से 21 मार्च तक राजस्थान में भी ऐसी ही होली खेली जाएगी और इसे ब्रिज होली फेस्टिवल के नाम से जाना जाएगा। पूरे तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल को देखने और घूमने आप भी आ सकते है। इस फेस्टिवल का आयोजन डीग, कमान और भरतपुर में होगा। जिसकी जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
पर्यटकों के लिए क्या हैं खास
ब्रज होली फेस्टिवल में शामिल होकर आप मथुरा-वृंदावन जैसी ही फूलों वाली होली, लट्ठमार होली, गुलाल होली का आनंद ले सकते है।
श्री गोपीनाथ जी मंदिर से राधा वल्लभ जी मंदिर तक राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
महाआरती और दीपदान का हिस्सा बन सकते हैं।
कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
pc- india.com