Travel Tips: लेना हैं आपको भी इन गर्मियों में बर्फ का मजा तो फिर नहीं करें देर, पहुंच जाए यहां पर

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम में आप भी अगर परिवार के साथ ऐसी जगह जाना चाह रहे हैं जहां आप बर्फ देख सकें और ठंड का अहसास कर सकें तो फिर आपको आज ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप घूम सकते है और बर्फ का मजा ले सकते हैं तो फिर हो जाएं तैयार।

लहौल और स्पीति घाटी
इस बार आप परिवार के साथ हिमाचल में लहौल और स्पीति जा सकते है। यहाँ जून के महीने में जाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। गर्मियों में इस जगह की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है। ऐसे में आप अभी यहां आ सकते है। 

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर
इसके साथ ही आप चाहे तो लद्दाख जा सकते हैं या फिर जम्मू कश्मीर जा सकते है। यह  भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां के ऊंचे और पथरीले पहाड़ों की सुंदरता यात्रियों के दिलों में बस जाती है।

pc- hindi.livehistoryindia.com