Travel Tips: जाना चाह रहे हैं आप भी घूमने तो फिर पहुंच इन जगहों पर

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम हैं और छुट्टियां समाप्त होने में भी अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आज आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप घूमने जा सकते है और परिवार के साथ में एंजोय कर सकते हैं तो हो जाए तैयार असम में घूमने के लिए।

कामाख्या मंदिर
आप घूमने के लिए गुवाहाटी जा सकते है। ये असम के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां स्थित कामाख्या देवी मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यह एक प्रमुख शक्तिपीठ है और तांत्रिक पूजा का केंद्र है। यहां आप घूमने जा सकते है। 

काजीरंगा नेशनल पार्क
इसके साथ ही आप काजीरंगा नेशनल पार्क भी जा सकते है। यह नेशनल पार्क नागांव और गोलाघाट जिले में है। काजीरंगा नेशनल पार्क यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के तौर पर जाना जाता है। 

pc- hindi.holidayrider.com