Travel
Travel Tips: आप भी चाहते हैं बारिश में घूमना तो जा सकते हैं इस बार वृंदावन की यात्रा पर
- byEditor
- 26 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अपने आस पास की जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आप बारिश के मौसम में मथुरा और वृंदावन को चुन सकते है। यह जगह घूमने के हिसाब से बहुत ही अच्छी है। ऐसे में आप यहां जा सकते है। साथ ही इस जगह पर जाने से आपका पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा।
वृंदावन के मंदिर
अगर आप वृंदावन जा रहे हैं तो आपको यहां घूमने के लिए किसी टैैक्सी की जरूरत नहीं होगी। यहां के सभी मंदिर एक-दूसरे से वॉकिंग डिस्टेंस पर हैं आप पैदल ही सभी मंदिरों में जा सकते है।
वृंदावन में कहां घूम सकते हैं
प्रेम मंदिर
पागल बाबा मंदिर
सेवा कुंज
बांके बिहारी मंदिर
निधिवन
शाहजी मंदिर
pc- tripoto-com.translate