Travel Tips: आप भी देखना चाहते हैं सनसेट का नजारा तो पहुंच जाए राजस्थान में इस जगह पर
- byShiv sharma
- 20 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार देखा होगा कि लोग घूमने के लिए कई दूसरी जगहों पर जाते हैं और वहां जाकर सनसेट देखते है। ये एक ऐसा नजारा हैं जिसे हर कोई देखना पसंद करता है। ऐसे में आप भी इस नजारे को देखना चाहते हैं तो आज आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते हैं इस नजारे को देखने के लिए।
माउंट आबू, राजस्थान
आप भी अगर सनसेट देखना चाहते हैं तो आप राजस्थान में आरावली की पहाड़ियों पर स्थित माउंट आबू जा सकते है। यह एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां के नक्की लेक के साउथ में सन सेट प्वाइंट है। ऐसे में आपको भी अगर ये नजारा देखना हैं तो आप देख सकते है।
ताजमहल, आगरा
इसके साथ ही आप राजस्थान से सटे दूसरे राज्य यूपी भी आ सकते है। यहा भी आप सात अजूबों में से एक ताजमहल और इसके बैकग्राउंड में सन सेट का नजारा देख सकते है। यह वाकई आपके पूरे आगरा टूर को बेस्ट बना देगा।
pc- www.holidify.com